Traffic Chalan New Rules 2023 : ट्रैफिक चालान के नए नियम हुए जारी कट सकता है 30 हजार तक का चालान

Traffic Chalan New Rules 2023: अगर आप कोई भी वाहन चलाते हैं तो आपको ट्रैफिक नियमों की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। नहीं तो आपको भी भारी भरकम चालान मिल सकता है। सबसे पहले तो आप कोई भी वाहन जैसे बाइक, कार, अन्य कमर्शियल वाहन चलाते हैं तो आपके अपने वाहन के सभी दस्तावेजों का सही होना बहुत ही जरूरी है और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। और इसके साथ ही साथ आपको ट्रैफिक नियमों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाते हैं। तो आपका भारी भरकम चालान कट सकता है। इससे जुड़ी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आप विस्तार से पढ़ें।

आइए आपको बताते हैं कि आप कहां और कैसे 30 हजार रुपए का जुर्माना काट सकते हैं। क्योंकि 30 हजार रुपये का चालान बहुत ही ज्यादा होता है। ऐसे में अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं तो 30 हजार रुपए के जुर्माने से आसानी से बच सकते हैं। मोटर वीइकल अधिनियम 115/194 (1) के अनुसार Non-motorized vehicle LAN यानी जिसमें मोटरसाइकिल और कारों के साथ–साथ अन्य वाहन चालान प्रतिबंधित हैं।
यदि कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित लैन में वाहन चलाते समय ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर उस व्यक्ति को 20 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। और इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट 194ई के मुताबिक कोई भी वाहन जो किसी आपातकालीन वाहन जैसे एंबुलेंस को आने जाने के लिए जगह नहीं देता है तो इस स्थिति मे उस वाहन पर 10 हजार रुपये का भारी भरकम जुर्माना भी लग सकता है।

चालान कटा या नहीं कैसे पता करें

  • सबसे पहले तो आपको https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • चेक चालान स्टेटस के विकल्प को सिलेक्ट करे।
  • इसमे आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का विकल्प मिलेगा। वहां आप अपने वाहन नंबर के विकल्प को सिलेक्ट करे।
  • पूछी गई आवश्यक जानकारी को ध्यान से भरें और ‘Get Details’ पर क्लिक करें।
  • अब चालान का Status आपके सामने आ जाएगा, कि आपके अब तक कितना चालान कट चुके है।

कटे चालान का भुगतान कैसे करे

  • सबसे पहले आप https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं।
  • चालान से संबंधित आवश्यक जानकारी और कैप्चा भरें और ‘Get Details’ पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जिस पर चालान से संबंधित जानकारी होगी।
  • वह उस चालान खोजे जिसका आपको भुगतान करना है।
  • चालान के साथ ही आपको ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसमे भुगतान से संबंधी सभी जानकारी भरें।
  • भुगतान की राशि की पुष्टि करें।

अब आपका ऑनलाइन चालान भरा जा चुका है।

Source – Internet

About Taru Gupta

Check Also

beatXP-Marv-Raze-Smartwatch

BeatXP Marv Raze Review: A Stylish and Affordable Smartwatch with Calling

The beatXP Marv Raze is a stylish and affordable smartwatch with a number of features …

Leave a Reply