Cyber crime kya hai और साइबर अपराध के प्रकार

आज के समय में साइबर अपराध क्या है (cyber crime kya hai) ये हर internet इस्तेमाल करने वाला जनता है लेकिन साइबर अपराध के प्रकार (cyber crime ke prakar) हर कोई नहीं जानता है।

आज के इस आधुनिक युग में अधिकतर लोग अपने office के कार्य और अपनी निजी जिंदगी के कार्य जैसे shopping, bills payment, recharge इत्यादी कार्य अपने laptop, computer, mobile, tablet आदि के help से  करते हैं जिसे की उनकी personal information (creadit debit cards detail, personal information and many more) internet पर save हो जाती है जिसे कि वह नहीं जानता है और इसी information को hackers अपने weapon की तरह use करते है और cybercrime को अंजाम देते हैं।

Cyber crime kya hai

साइबर क्राइम computer और network के माध्यम से किया गया crime होता है। जिसमें computer और network की जरूरत पड़ी होती है। Cyber crime में laptop, mobile, tablet, internet को इस्तेमाल करके जो crime किए जाते हैं वो cyber crime के अंदर आते हैं और इन crime को करने वाले unethical hackers या Cyber criminals कहलाते हैं।

ये unethical hackers कई प्रकार के crimes को अंजाम देते हैं जैसे की information की चोरी, identity theft, online fraud, child pornography, hate crimes इत्यादि। ये hackers Computer और internet का use करके लोगों की important information को चुरा लेते हैं जैसे कि bank account information, credit debit card details, personal information आदि।

Cybercrime छोटे level पर भी होते हैं जैसे कि किसी के bank account से cash निकाल लेना किसी person को blackmailing करना और यहीं crime बढे level पर भी किया जाते हैं जैसे किसे multi national company के system को hack करके उस company की important information को निकाल लेना। और भी कई तरह के crimes को ये hackers अंजाम देते हैं।

साइबर अपराध के प्रकार

Cybercrime के प्रकार कई तरहा के होते हैं। जो एक आम व्यक्ती को पता नहीं होते हैं और वह इन crimes का शिकार हो जाता हैं। इस crime से बचने के लिए जरूरी है कि हम सब को साइबर अपराध के प्रकार का पता होने चाहिए।

स्पैमिंग (Spamming)

इस तरह के crime में व्यक्ती को कई सारे mail आते हैं जिसमें hackers अपने फर्जी (froude) mails को sent करते हैं जिसे की हमरे compute, mobile, tablates को नुकसान पहुंचता है और ऐसा तब होता है जब हम उन froude mails को open करते हैं और उन mails में दिये गये links पर click करते हैं जिसे हमारे compute, mobile, tablet आदि में virus या malware virus installed हो जाता है और हमरे device को harm करता हैं।

फिशिंग (Phishing)

फिशिंग (phishing) crime में कई तरीके के लालच वाले messages व्यक्ती को mail, messages के thru आते हैं। जिसे उसकी personal information, credit debit card detail, address आदि जानकारी निकाली जाती हैं।

इन messages में कई प्रकार के लालच भरे शब्दों का उपयोग किया जाता हैं जैसे ऑफर, इनाम, लाटरी आदि तरह से व्यक्ती को बेवकूफ बनाया जाता हैं और उसकी personal information निकाली जातीं हैं।

हैकिंग (Hacking)

इस हैकिंग (hacking) crime में hackers आपके computer, mobile, tablet में आपकी इजाजत के बिना आपके system को इस्तेमाल कर लेते हैं और आपकी sensitive Information, files आदि को delete कर देते हैं या चुरा लेते हैं।

ये hackers आपके online data को भी चुरा सकते हैं या delete Kar सकते हैं जैसे facebook id को hack कर सकते हैं आपके youtube channel को भी hack कर सकते हैं, आदि platform’s को भी access कर सकते हैं।

Hackers आपके system या online platform’s को hack करने के लिए malicious software, virus script, phishing mail इत्यादि तरीकों का इस्तेमाल करते हैं और यह कब आपके system को access कर लिंगे इसका पता तक नहीं चलता है।

चोरी (Theft)

इस crime को हम सब लोग copyright के नाम से भी जानते हैं। यह crime तब होता है जब कोई व्यक्ति कॉपीराइट(copyright) law का उल्लंघन करता हैं।

Copyright law का उल्लंघन कई तरीकों से किया जाता है जैसे कि orignal music या उस music के lyrics को use करना बिना उस music के owner से पूछे, videos को इस्तेमाल करने, paid apps को download करना या करवाना आदि कई तरीके के crimes इस के अंदर आते हैं।

ऐसी बहुत सारी websites हैं जो premium content को उसके owners से permission लिये बिना free में movies, songs, games और software download करवाती हैं। ऐसा करना गैर-कानूनी अपराध माना जाता है।

फर्जी कॉल (Fraud calls)

इस crime को करने के लिए हमरे देशों में कई सारे call centres चल रहे हैं। जो लोग को call करके उन्हें लालच देकर उनसे उनकी personal information निकाल लेते हैं और इस crime को अंजाम देते हैं।

यह लोगों को कई तरीके के लालच देते हैं जैसे offers, gifts, lautry, credit debits cards offers देकर या bank agents बनकर आदि कई तरीके के लालच देकर लोगों से उनकी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और crime को अंजाम देते हैं।

साइबर बुलिंग (Cyber bulling)

Cyber bulling crime को social media platforms पर किया जाता है इस crime में criminals social media पर अशोभनीय कमेंट्स करते हैं, किसी व्यक्ति दूसरे व्यक्तियों के सामने शर्मिंदा करते है या इन्टरनेट पर उनका मजाक बनाते हैं तो इसे हम साइबर बुलिंग (Cyber bulling) कहते हैं।

इन crime का शिकार अक्‍सर बच्‍चे और नए लोग होते हैं जिसे उनकी सेहत पर भी इसका गलत प्रभाव पड़ता है। इसीलिए ऐसा करना भी साइबर अपराध में आता है।

बाल अश्लीलता (Child ponography)

इस बाल अश्लीलता (Child ponography) के crime में criminals अधिकतर chat rooms का इस्तेमाल करते हैं और अपनी पहचान छिपाकर minors से बातचीत करते हैं।

इसमें minors को या नए लोगों को इतनी समझदारी नहीं होती है। जिसके चलते वो इन बच्चों को डराते धमकाते हैं और ऐसी धमकियों से डरकर बच्चे अपने घरवालों से या बड़ों से कुछ नहीं कह पाते हैं और इस crime का शिकार हो जाते हैं।

About Taru Gupta

Check Also

boat smartwatch

boAt ने अपना पहला लॉन्च किया ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच: मूल्य, सुविधाएँ और बहुत कुछ

boAt ने अपनी पहली ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच- ‘बोट प्रिन्मिया’ के लॉन्च की घोषणा की है। …

Leave a Reply