sapne me dant tutna सपने में दांत टूटना

सपने बच्चा हो या बड़ा हर कोई देखता है… तो आइए आपको बताते हैं वो सपने जो हमारे लिये शुभ होते हैं जैसे sapne me dant tutna, sapne me quran dekhna, आदि इस तरह के सपने हमरे भविष्य पर प्रभाव डालते है।

सपने में दांत टूटना | sapne me dant tutna

दोस्तों सपने सभी देखते हैं चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा सपनों पर मनुष्य का कोई भी नियंत्रण नहीं होता है और यह सपने कई प्रकार के होते हैं कुछ डरावने सपने होते हैं और कुछ अच्छे सपने होते हैं इन्हीं में से कुछ सपने हमें याद रह जाते हैं और कुछ सपने हम भूल जाते हैं लेकिन दांत टूटना, हिलना, गिरनार, घिसना और उखड़ना (Sapne mein dant tootna) इन तरह के सपना मनुष्य को डरा देता है इसी कारण मनुष्य को इस तरह के सपने याद रह जाते हैं और इसी कारण हम उत्सुक हो जाते हैं इन तरह के सपनों के बारे में जानने के लिए। sapne me dant tutna को लेकर मेडिकल विज्ञान और ज्योतिषियों के अलग-अलग तर्क हैं।

मेडिकल विज्ञान में सपने में दांत टूटना का क्या मतलब है। | medical science me sapne me dant tutna ka kya matlab hai

मेडिकल विज्ञान यह मानती है कि दांत टूटना, हिलना, गिरनार, घिसना और उखड़ना इस तरह के सपने तब आते हैं जब मनुष्य ने अपने जीवन में कई समस्याएं जैसे डिप्रेशन तनाव आदि परिस्थितियों का सामना किया होता है या मनुष्य अपने जीवन को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित करता रहता है जैसे धन की कमी पारिवारिक समस्याएं अपनी नौकरी की समस्याएं अपने स्वास्थ्य की चिंता या अपने आप को असुरक्षित महसूस करना अपने भविष्य को लेकर आदि समस्याओं के बारे में सोच रहा होता है तब इस तरह के डरावने सपने आते हैं जो मनुष्य को जीवन भर याद रह जाते हैं।

ज्योतिषो के द्वारा में सपने में दांत टूटना का क्या मतलब है। | astrologers ke anusar sapne me dant tutna ka kya matlab hai

ज्योतिष यह मानता है कि इस तरह के सपने तब आते हैं जब नई शुरुआत होने का समय होता है या आपने अपने जीवन में कई सारी समस्याओं का सामना क्या होता है जैसे पारिवारिक समस्याएं, आर्थिक समस्या, मानसिक समस्याएं आदि समस्याओं के दूर होने का समय हो गया होता है कुछ व्यक्ति यह मानते हैं कि दांत टूटना, हिलना, गिरना, उखड़ना आदि सपनों का आना बीमारी का संकेत होता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता बीमारी मनुष्य के अंदर उसके मानसिक रूप की वजह से होती है मनुष्य अपने जीवन में अधिकतर समय किसी ना किसी समस्या दुविधा, कास्ट में रहता ही है दांत टूटने का सपना आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए आता है मनुष्य के अंदर जो चिंता डर घबराहट होती है उससे मुक्त करने के लिए आता है इसलिए यदि आप सपने में अपने दांत को खिलता हुआ गिरता हुआ या टूटता हुआ देखें तो आप डरे ना इसे एक शुभ संकेत माने।

सपने में दांत टूटना का मतलब | sapne me dant tutna ka matlab

सपने में दांत टूटना या हिलना इस बात का संकेत देता है की जो भी आपने अपने जीवन में दुख या तकलीफ देखी है उनसे मुक्त होने का समय आ गया है। यदि आपका सपने में दांत हिल रहा है तो इसका अर्थ होता है कि आप अपने आप को दूसरों से कमजोर या बेबस समझते हैं लेकिन आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है आप किसी से भी कम नहीं है इसलिए आप अपने अंदर के आत्मविश्वास को जगाइए और अपने अंदर के अच्छे इंसान को पहचानिए और अंत में आपकी ही जीत होगी।

सपने में दांत गिरने का मतलब | sapne me dant girne ka matlab

सपने में दांत गिरने का मतलब होता है कि आप आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं या आपके पास पैसों की कमी है या आप अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं पैसों की कमी के कारण आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आपके पास किसी ना किसी कारण या स्त्रोत से धन की प्राप्ति होगी दांत टूटने का एक और मतलब होता है कि आप अपने जीवन में कई सफलता के अवसर मिलेंगे जिसको आप अपने आलस की वजह या कमजोरी की वजह से व्यर्थ नहीं जाने देना है आप इन अफसरों का उपयोग करेंगे और अपने आप को आर्थिक समस्याएं और मानसिक समस्याएं आदि समस्याओं से अपने आप को दूर करें।

सपने में दांत टूटना देखने का मतलब | sapne me dant girte dekhne ka matlab

यदि आपके सपने में कोई भी डॉक्टर या डेंटिस्ट आपके दांतो को उखाड़ रहा है या अलग कर रहा है तो इसका मतलब है कि आपको अपने आने वाले जीवन में किसी की सहायता लेनी पड़ेगी आमतौर पर आप जब किसी भी मुसीबत में होंगे तो आपके परिवार के सदस्य ही आपकी सहायता करेंगे या आपका कोई मित्र ही आपको समस्याओं से बाहर निकालने व मुक्ति दिलाने में सहायता करेगा। यदि आपने अपने सपने में देखा है कि आपके सारे दांत अलग हो गए हैं इसका मतलब है कि आपका अच्छा वक्त अब जल्द ही आने वाला है और आप अपनी समस्याओं से जल्द ही मुक्ति पाने वाले हैं बस आपको थोड़ा सा धैर्य रखना है।

अगर आपके सपने में दांत हिलना टूटना या उखाड़ने का सपना आता है तो इसका मनोविज्ञान कारण भी होता है वो यह है कि कुछ लोग अपने दांतो को लेकर चिंता करते हैं लेकिन उनका रखरखाव नहीं रखते हैं और उन्हें दांतो से जुड़ी समस्या आने का डर रहता है तो इस प्रकार के सपने मनोविज्ञान कारण से भी आते हैं इन तरह के सपने को हमें गलत तरीके से नहीं देखना चाहिए कुछ लोग यह भी मानते हैं कि दांत गिरने या हिलने का सपना तब आता है जब परिवार में किसी को खोने का डर होता है लेकिन इन सपनों के आने का ऐसा कोई भी कारण नहीं होता है।

About Taru Gupta

Check Also

सपने में शराब पीने का मतलब | sapne me sharab peena

Sapne me sharab peena meaning | सपने में शराब पीने का क्या मतलब होता है?

सपने में पति को शराब पीते हुए देखना, सपने में खुद को नशे में देखना, …

Leave a Reply