सपनों से जुड़े आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे की सपने में सपने में शिवलिंग देखना का क्या मतलब होता है। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि सपने में शिवलिंग देखने का क्या मतलब होता है तो इस लेख में बने रहिये आपको उत्तर मिल जाएगा।
सपने में शिवलिंग देखना अत्यंत शुभ सपना माना जाता है। शिवलिंग अधिकतर तीन रंग की होती है सफेद काली और भूरी सपने में किसी भी प्रकार की शिवलिंग का देखना एक शुभ सपना माना जाता है। यह सपना बहुत ही कम लोगो को आता है, क्योंकि यह सपना सौभाग्यशाली व्यक्ती को ही आता है। यह सपना देखने वाले व्यक्ती के लिए एक बहुत शुभ संकेत माना जाता है।
शिवलिंग क्या होती है ?
हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार ब्रम्हा जी को सृस्टि का निर्माणकर्ता, भगवान विष्णु को पालनकर्ता और भगवान शिव को संहारक कहा जाता है। शिवलिंग को शिव का आधार माना जाता है, शिवलिंग को अनत ऊर्जा का स्त्रोत है। भारत में १२ ज्योतिर्लिंग स्थापित किये गये है। वेदों, पुराणों और अनेक धर्म ग्रन्थों में शिवलिंग के चमक करो का कई बार वर्णन भी किया गया है।
सपने में शिवलिंग देखने का क्या प्रभाव होता है ?
अगर आप सपने शिवलिंग को देखते है तो यहाँ आपके लिए सकारत्मक और नकारत्मक दोनों तरह के सपने हो सकते है अच्छे अवस्था में शिवलिंग को देखना शुभ संकेत माना जाता है जैसे सपने में शिवलिंग बनना, सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना, सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना, सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना, सपने में शिवलिंग पर पुष्प चढ़ाना इत्यादि इन तरह के सपनों का अर्थ सकारत्मक होता है और वही पर आप सपने में देखते है कि सपने में शिवलिंग का टूटना, सपने में शिवलिंग का टुटा मंदिर इत्यादि इस तरह के सपनों को अशुभ सपना माना जाता है। सपने में शिवलिंग दिखाना कैसा होता है और क्या मतलब होता है विस्तार से जानते है।
सपने में शिवलिंग देखना
सपने में शिवलिंग देखना अत्यंत शुभ सपना माना जाता है। यह सपना बहुत ही कम लोगो को आता है, ये दुर्लभ सपनो में से एक सपना माना जाता है।
जिस किसी भी व्यक्ति को सपने में शिवलिंग दिखाई देते हैं तो वह बहुत ही शुभ माना जाता है। सपने में शिवलिंग देखना आपकी सभी समस्याओं के अंत होने का संकेत देता है।
सपने में सफ़ेद शिवलिंग देखना आपके आध्यात्मिक उन्नति, सौभाग्य, सुख, मनोकामना पूर्ति का संकेत देता है। और आपके जीवन में भगवान शिव की कृपा होने वाली है इस बात को भी बताता है और आपको अपने कार्यो में सफलता मिलने वाली है इस बात को बताता है । समस्या का निधान और धन के आगमन का संकेत देता है। यह सपना ईश्वर की अपार कृपा को दर्शाता है।
One comment
Pingback: Sapne Me Sharab Peena Meaning | सपने में शराब पीने का क्या मतलब होता है?