नमस्कार दोस्तो आज के इस blog में हम बात करिंगे Fiverr क्या होता है, Fiverr से पैसे कैसे कमा सकते हैं, और भी कई सारी बातों के बारे में आज हम आपको बताना चाहते हैं कि आप Fiverr kya hota hai, Fiverr se पैसे kaise kamaye, Fiverr com kya hota hai, और भी कई सारी Fiverr से जुड़ी हुई बातों के बारे में जानने के लिए हमरे साथ बने रहें ।
Fiverr क्या है, Fiverr Se Paise Kaise Kamaye अगर आप इन्टरनेट पर पैसे कमाने के मौको की तलाश रहे है तो आपने Fiverr के बारे में तो जरूर ही सुना होगा आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर Fiverr क्या होता है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। तो हम आपको बता दे कि यह एक वेबसाइट है जो आपको घर बैठे ही पैसा कमाने का मौका देती है। आपको यह भी बता दे कि ये वेबसाइट फ्रीलांसर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट जहां लाखों लोग हर दिन अपनी सर्विस देते है और उस सर्विस या काम करने के बदले में डॉलर के रूप में रूपये लेते है।
कई सारे लोग होते हैं जो अपने Talent के दम पर अपने खाली समय में Online काम करके कुछ पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन उन्हें काम मिल नहीं पाता है। आज के समय में ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म है लेकिन इन Platform में से कितने आपके काम में आएंगे इस बारे में आपको कोई नहीं बता सकता हैं। लेकिन आज के इस Article में हम आपको एक बहुत ही अच्छे Online Platform के बारे में बताने वाले हैं जिस पर आप अपने talent के बेस पर Online काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Fiverr क्या है?
फाइबर एक ऐसी वेबसाइट है, जो कि काम करने वाले लोगों और कस्टमर्स को आपस में जोड़ने का काम करती है, इस वेबसाइट पर काम करने वाले और उस काम को करवाने वाले लोगों के बीच में सौदा होता है। यानी कि आप अपने हुनर या टैलेंट के हिसाब से किसी भी काम के लिए लोगों से पैसे मांग सकते हैं और अगर लोगों को आपका काम अच्छा लगता है, तो वह आपको उस काम को करवाने के पैसे भी देंगे और आपकी प्रोफाइल को ग्रो करवाने में भी आपकी मदद करेंगे हैं।
दूसरे शब्दों में कहें तो यह एक वेबसाइट है जहां आप एक Freelancer बनकर काम कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यहाँ आप अपने काम का बजट दूसरों को बता सकते हैं उस बजट के आधार पर यदि कोई व्यक्ति अपने काम के लिए आपको हायर करना चाहे तो वह आपको हायर कर लेगा। आप अपने काम के समय को भी यहाँ पर निश्चित कर सकते हैं। आप अपनी सहूलियत के अनुसार यहाँ पर Part Time या Full Time जॉइन हो सकते हैं। अगर आप अपनी जॉब के साथ part time में कोई काम करना चाहते हैं और घर बैठे एक अच्छी side income बनाना चाहते है तो ये एक काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है। इस वेबसाइट पर आपको कई सारे तरीको के काम मिलते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो काम आप ने लिया है उस काम मे आपको expert होने चाहिए।
Fiverr जैसी websites को Freelancing websites कहा जाता है और जो कोई कोई भी व्यक्ती अपने talent के जरिये इन website से कोई काम को लेता है और उस काम को करता है तो उन व्यक्तियों को Freelancer कहा जाता हैं।
Freelancing क्या होती है?
Freelancing को अगर हम सीधे शब्दों में समझने की कोशिश करे तो इसमे आप दूसरे व्यक्ति या किसी Company के लिए काम तो करते है पर उनके permanent employee नही होते है। Freelancing मे काम को करने के लिए कोई निश्चित समय नही होते है और न ही कोई निश्चित work place होता है आप अपनी सहूलियत के हिसाब से काम कर सकते हैं जिसे आपको कोई भी बाध्यता नही हो। आप अपने घर पर ही बैठकर अपने आराम को ध्यान में रखते हुए काम कर सकते है। इसमे आपको काम को आपके हिसाब से करने की सहूलियत होती है। Freelancing मे आप client को per project या per hour के हिसाब से रुपये charge कर सकते है।
Freelancing के लिए क्या जरूरी हैं?
जैसे की अब आप लोग जान ही चुके हैं कि Freelancing क्या होती है तो हम आपको यह भी बता दे कि Freelancing के लिए क्या ज़रूरी होता है। अगर आप के पास कोई भी Skill या Talent है तो आप उसका इस्तेमाल freelancing के लिए कर सकते हैं। लेकिन freelancing के लिए आप के पास एक अच्छा Laptop या desktop होना चाहिए और आपका इंटरनेट भी अच्छी स्पीड देने वाला होना चाहिए। लेकिन अभी आपके पास Laptop या desktop नही है तो आप freelancing का काम अपने स्मार्टफोन से भी काम शुरू कर सकते है और बाद में Laptop या desktop पर शिफ्ट हो सकते हैं।
Fiverr कैसे काम करता है?
Fiverr एक online platform है, जहाँ से कोई भी व्यक्ति अपने काम को करवाने के लिए किसी भी freelancer को hire कर सकते है, और अपने काम को उनसे करवा सकते है। fiverr.com employer और employees को एक platform पर मिलवाने का कार्य करता है। ताकि companies या छोटे employers अपने काम को कम कीमत में किसी भी freelancer से करवा सके।
Fiverr अपने दोनों buyer और freelancer से कुछ amounts चार्ज करता है। fiverr अपने सभी clients के पैसों, और privacy को भी protect करते है। ताकि कोई भी व्यक्ति उन्हें किसी भी तरह का नुकसान न पहुँचा सके।
Fiverr पर किस तरह के काम होते हैं?
fiverr पर कई प्रकार के काम करवाएं जाते है। जैसे कि buyer’s यहाँ पर अपनी company’s के लिए logo design करवाते है, लोग अपने blog के लिए content लिखवाते है, आप अपनी video editing करवा सकते है, music को edit करवा सकते है, और इसके साथ साथ web design, graphic design, online marketing, brand promotion के साथ साथ कई कामों के लिए भी यहाँ से freelancers को hire कर सकते है।
यदि आपके पास अपना काम करवाने के लिये budget अधिक है तो आप अपने काम के लिए एक अच्छे freelancer या किसी company को भी यहाँ से hire कर सकते है। यहां पर बहुत सी companies ऐसी भी है जो online freelancing websites पर भी अपनी service को provide करती है। तो यदि आप buyer है, और आपके पास एक अच्छा budget है तो आप किसी company को भी अपना काम करवाने के लिए hire कर सकते है।
लेकिन अगर आप एक freelancer बनना चाहते हैं और आपके पास photo editing, music editing, graphic design, web design, logo design, content writing या कोई और skill या talent है तो आप freelancing web site पर Gigs बनाने होंगे जिसे buyer’s को आपके वारे में पता चलेगा।
Gig क्या होता है?
Fiverr एक ऐसी वेबसाइट है, जो कि सन 2010 में शरू हुई थी और उसके बाद से यह दुनिया की सबसे बड़ी online जॉब का marketplace बन गई है। यहां पर इस समय लाखों लोग काम करते हैं, और इस website की मदद से बहुत से लोग हर महीने एक अच्छा खासा amount को जनरेटर कर रहे हैं।
तो चाहे आप एक Video editor, content writer या कोई ओर skill आपके पास हो आप उस skill को बेचने के लिए फाइबर वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं और यहां से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। Fiverr वेबसाइट पर दी जाने वाली service’s को “Gigs” कहा जाता है।
Gigs कैसे बनाये
अगर आप Fiverr से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Gig बनाना जरूर आना चाहिए। आप Gig’s के द्वारा ही अपने काम को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
Gig बनाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक professional look वालीं प्रोफाइल होनी चाहिए, जिसको आप buyer’s के साथ शेयर कर सकते हो, और जो देखने में भी बेहतरीन लगे। लेकिन उससे भी ज्यादा ध्यान देने वालीं चीज़ है Gigs जिसमें आपको अपनी सर्विस या फिर काम का एक नमूना दिखाना पड़ता है कि आप कितने उस काम को करने के कितने पैसे लेते हैं और उस काम में आपको कितना अनुभव है और आपको उस विषय के बारे में पूरी जानकारी Gig में देनी पड़ती है।
Fiverr की वेबसाइट में आप अपने काम के डिस्क्रिप्शन में gig से जुड़ी हुई जानकारी देते हैं कि आप उस काम को पूरा करने के लिए कितना amount चार्ज लगाते हैं और फिर कितने समय में उस काम की डिलीवर करेंगे और अपने काम से जुड़ी हुई जानकारी भरने के बाद आपको पब्लिश करने के लिए एक grammar टेस्ट भी देना पड़ता है।
जिसमें अगर आप 6 पॉइंट से ज्यादा ले आते हैं, तो आपका gig पास हो जाते हैं। लेकिन अगर आप इस grammar टेस्ट में फेल हो जाते हैं, तो आपकी gig को पब्लिश नहीं किया जाता है लेकिन आपका gig पास हो जाता है तो उसकी मदद से आप लोगों से आर्डर ले सकते हैं और काम करना शुरू कर सकते हैं। Gigs बनाना एक बहुत ही ज्यादा जरूरी चीज है, क्योंकि उससे ही buyers को यह पता चलता है कि आप किस तरीके से काम करते हैं और उस काम के लिए आप क्या amount लेते हैं।
Gig’s बनाते समय कुछ ध्यान देने वालीं बाते
Fiverr पर gig बनाते समय आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जिसे आपका gig आपके buyers को पसंद आए और आपको जल्द से जल्द काम मिलना शरू हो जाए।
Availability : gig बनाने के बाद आपको दो तरह से काम मिल सकता है पहला फुल टाइम और दूसरा पार्ट टाइम।
Linked Accounts : इसमे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लिंक कर सकते हैं जिसे buyer को आपकी एक professional image मिलती हैं।
Language : आप किस भाषा में fiverr पर काम करना चाहते हैं। जिसकी मदद से आपके buyer को आपके सामने अपनी बात रखने में आसानी होगी।
Skill : इसमे आपको अपनी field या skill सिलेक्ट करनी है जिसमे आप काम करना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ आपको अपने Experience Level को भी सिलेक्ट करना होता है जिसे buyer को पता चलता है कि जो उसे काम करवाना है उसमे आप कितने अनुभवी हैं।
Education : इसमें आपको बताना होता है की अपने पढ़ाई में क्या किया है?
Certificate : आप जिस field को चुनते हैं उसमें आपके पास कोई Certificate हैं तो आप उसे डिजिटल तरीके से अपने gig में इसमें डाल सकते हैं।
Profile Photo : इसमें आपको अपना एक फोटो डालना होता है।
Description : इसमें आपको 150 शब्दों में अपने और अपने काम के वारे में लिखना होता है।
Fiverr पर पैसे कैसे कमाये?
Fiverr एक ऐसा job प्लेटफॉर्म है जहां पर एक student हो या housewife हो या फिर कोई office worker हो fiverr पर सभी के लिए कुछ ना कुछ करने को है।
अगर आप house wife है या फिर किसी वजह से बाहर जाकर जॉब नहीं कर सकते है और online work from home jobs की तलाश कर रहे है तो fiverr आपके लिए best option है। तो आइए जानते है आपके लिए कुछ online jobs के बारे में।
Data entry – आज के समय में ये data entry का job काफी लोग कर रहे हैं और एक अच्छी रकम भी जनरेटर कर पा रहे हैं data entry का काम काफी simple काम है और इसे कोई भी कर सकता है। इसमे आपको डेटा को organised form में collect करके उसका digital record में रखना होता है। अगर आपको word या excel का ज्ञान है तो आप इस काम को काफी आसानी से कर सकते है।
Logo designing – अगर आपको भी graphic designing का शौक है तो आप logo भी design कर सकते है आजकल मार्केट में काफी logo design की jobs available है। Fiverr पर कई सारे buyers अपनी company’s या websites के लिये logo designer को hire करते हैं।
Social media manager – इस जॉब में आप किसी company या व्यक्ती के social media pages को मैनेज करते है। इस काम में कोई खास skill की जरूरत नहीं होती है बस आपको पोस्ट्स upload करनी है और comments और लोगों के सवालो के जवाब देने होते है।
Image to PDF Converting – इस Image to PDF Converting जॉब में आपको image में दिए गए data को pdf या word format में convert करना होता है।
Virtual Assistant – इस Virtual Assistant की job मे आपको किसी खास education background skills की जरूरत नहीं होती है इस काम को कोई भी व्यक्ति कर सकता है। इस job के अंदर आप को छोटे छोटे task को पूरा करना होता है। इस जॉब में आप अपने घर से ही अपने clients को assist कर सकते है।
Telecalling – इस जॉब को करने के लिए अगर आपके पास एक फोन है तो आप इस काम को स्टार्ट कर सकते है। इसमे जॉब में आपको client के लिए लोगों को कॉल करनी होती है और client के द्वारा बताए गए product या service को sale करना होता है।
Fiverr पर काम कैसे पाएं?
Fiverr की वेबसाइट पर शुरुआत में काम ढूंढने के लिए आपको अपने फील्ड से जुड़े हुए लोगों से भी जुड़ना होगा आप उन लोगों से सोशल मीडिया या फिर किसी भी प्लेटफार्म की मदद से कांटेक्ट हो सकते हैं और उन्हें अपने काम के बारे में बता सकते हैं। आप अपने काम को लोगों तक पहुचाने के लिए किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे Youtube, Facebook , Instagram, LinkedIn, आदि।
Fiverr पर शुरूआती काम पाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि आपकी प्रोफाइल अभी नई होती है, और आपकी प्रोफाइल पर किसी भी तरह की रेटिंग भी नहीं होती है इसीलिए आपको शुरू में काम पाने में थोड़ी दिक्कत हो सकते हैं। लेकिन fiverr पर जल्द से जल्द काम पाने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रखे।
एक प्रोफेशनल लुक वालीं प्रोफाइल बनाये।
एक अच्छी प्रोफेशनल लुक वालीं प्रोफाइल पिक्चर अपनी प्रोफाइल पर लगाये ।
कुछ skills जोड़ें जिनमें आप काफी समय से कम कर रहे हो और एक्सपर्ट हों।
यदि आपने एक अच्छे कॉलेज या इंस्टीट्यूट से एजुकेशन की हो तो आप उसे जरूर जोड़ें।
एक अच्छा portfolio बनाकर उसके लिंक को प्रोफाइल मे जरूर जोड़े।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को लिंक करें क्योंकि इससे आपकी प्रोफाइल क्लाइंट्स को और जादा आकर्षित करेगी ।
अच्छे gigs बनाये।
Gigs में 2 से 3 price प्लान रखें और plans को न तो ज्यादा महंगा रखे और न ही ज्यादा सस्ता इसे जादा buyers आपकी तरफ आयेंगे।
यदि आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको जल्द से जल्द काम मिल जाएगा।
Fiverr के फायदे और नुकसान
Fiverr website या fiverr app में आपको दुनिया भर के कई सारे तरह के buyers मिल सकते हैं, जो आपको हर तरह की फील्ड में नौकरी या जॉब देने को तैयार रहते हैं और अगर आप भी Fiverr के इस्तेमाल से काम को पाना चाहते है तो आपको Fiverr के फायदे और नुकसान के वारे में पता होना चाहिए जिसे देखकर आप यह पता लगा सके कि fiverr आपके लिए सही website है या नही।
Fiverr को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं?
Fiverr की global reach की वजह से इस पूरी दुनिया के clinents और freelancer एक दूसरे से जुड़ सकते हैं।
fiverr की सबसे बड़ी खासियत यह है की यहाँ पर अकाउंट बनाने का किसी भी तरह कोई शुल्क नहीं लगता है। इसके अलावा इसका gig system भी काफी अच्छा है जिससे buyer और seller को अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ता है और एक आसान search की मदद से buyer अपने काम के लिए freelancer ढूंढ लेता है और इसे freelancer को कहीं काम ढूँढने के लिए नहीं जाना पड़ता है बल्कि clients उनसे खुद ही कान्टैक्ट करतें है।
यहाँ आप आसानी से अपने काम के लिए freelancers को hire कर सकते है, और buyers को काम पसंद आने पर वह आपको tip भी देते हैं, और repeat order मिलने की उम्मीद भी बढ़ जाती है।
यहाँ पर आपको आपकी skill के हिसाब से कोई ना काम जरूर मिल जाएगा। बल्कि fiverr पर आजकल लोग अपनी hobbies से भी पैसे कमाने लगे है।
फाइबर में आपको फ्रीलांसिंग से जुड़ी हुई नौकरी के साथ फ्रीडम भी मिलती है, जिससे आप अपने सारे काम अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं और डेडलाइन को भी आप ही बना सकते हैं।
यहाँ पर buyers अपने काम को कम कीमत में और एक अच्छे freelancer से करवा सकते है।
Fiverr पर आपका जैसे ही काम पूरा हो जाएगा, तो आपको पैसों की चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि यहां पर 100% गारंटीड इनकम मिलती है।
Fiverr पर पैसे कमाने के साथ साथ यहां आपको ओर पैसा कमाने के टिप्स भी मिलती हैं, और साथ ही में यहां आपको प्रमोशन भी मिलता है और यहां पर 50% से भी ज्यादा ग्राहक आपको काम के Payment अमाउंट के साथ 20% टिप देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं, जिसकी वजह से आप Fiverr पर केवल अपने काम के ऊपर एक बहुत बड़ा अमाउंट कमा सकते हैं।
Fiverr पर मिलियंस में buyers और salers हैं, इसी वजह से आप यहां पर कई देशों के buyers और salers के साथ बातचीत कर सकते हैं और आप नए लोगों से भी मिल सकते हैं।
यह थे fiverr की website या fiverr के app को इस्तेमाल करने के कुछ फायदे, लेकिन फाइबर की वेबसाइट को ईस्तेमाल करने के नुकसान क्या हैं उन्हें भी जान लेते है।
Fiverr को इस्तेमाल करने के नुकसान क्या हैं?
Fiverr आपसे 5 डॉलर की इनकम के बाद 20% का कमीशन लेता है, जो बहुत ही ज्यादा होता है।
Fiverr पर आपको clients के काम को सही तरीके से समझने में काफी problems होती है।
यहां पर clients के साथ freelancer का trust issue बना रहता है।
Fiverr पर freelancers के लिए काम को लेकर बहुत ज्यादा competition बना रहता है।
अंतिम शब्द ( निष्कर्ष )
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बात करी Fiverr क्या है, fiverr kya hai, Fiverr in hindi, fiverr kya hai in hindi, Fiverr पर किस तरह के काम होते हैं, Freelancing क्या होती है, Gig क्या होता है, Gigs कैसे बनाये, Fiverr पर पैसे कैसे कमाये, how to make money on fiverr, Fiverr पर काम कैसे पाएं?, Fiverr को इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान क्या हैं?
हम आशा करते हैं की आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। अगर आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, और साथ ही वेबसाइट के Notification Bell को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में हमरे द्वारा डाले गए आर्टिकल्स को आप मिस ना कर दे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है और हमे Social Media Platforms पर जरूर Follow करले ताकि हम आपसे और आप हमसे हमेशा जुड़े रहे।
यदि आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके या ईमेल करके पूछ सकते है Hindi Crunch की टीम आपकी समस्याओं का निवारण करने का पूरा तरह से प्रयास करेंगे।
Fiverr Join करने के लिए यहाँ क्लिक करें
हमारे ब्लॉग के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!
FAQ
Fiverr में account बनाने का कितना चार्ज जाता है?
Fiverr पर account बनाने का कोई भी चार्ज नहीं जाता है इस पर आप free में अपना account बना सकते हैं।
Fiverr हमसे क्या charges लेता है?
जब आपके पास fiverr से कोई client आता है और अपना काम करवाता है तो fiverr आपसे उस client के दिए गए रुपये मे से 20% charge करता हैं।
Fiverr पर हम कितने रुपये कमा सकते हैं?
Fiverr को ईस्तेमाल करके आप हज़ारों, लाखो रुपये महिने के कमा सकते हो वो भी अपने घर बैठे।
यह भी पढ़ें…