Shark tank India season 2 के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करे – Hindi Crunch

नमस्कार दोस्तो आज के इस blog में हम बात करिंगे Shark tank India season 2 के बारे में आज हम आपको बताना चाहते हैं कि Shark tank India season 2 के लिये रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। Shark tank India season 2 Registration, Date, Audition, और Judges list के बारे में जानने के लिए हमरे साथ बने रहें।

Shark Tank के वारे मे कुछ जानकारी

हमारे पास जो कुछ भी जानकारी है आपके साथ में शेयर करना चाहते हैं और बताना चाहते हैं शार्क टैंक इंडिया 2 के बारे में। Shark tank अमेरिका का सबसे लोकप्रिय बिजनेस reality program है भारत देश के entrepreneurs के लिए नए विचारों को प्रेरित करने और उत्पन्न करने के लिए अपने नए दूसरे season के साथ भारत में वापसी करने वाला है। Shark tank India भारत में किसी भी प्रकार के startup शुरू करने के लिए entrepreneurs को एक खुला मंच प्रदान करता है।

हमारे देश मे कई सारे Entrepreneur ऐसे भी है जोकि नई सोच और आईडिया के साथ मे कुछ नया शुरू करना चाहते हैं और जिसके लिये वह अपने idea’s को shark tank में लेकर आते हैं और shark tank में मौजूद भारत के दिग्गज कंपनियों के मालिक अपना फंड्स उन idea’s मे लगाते हैं और बदले में वह उन नई कंपनियों की कुछ प्रतिशत हिस्सेदारी लेते हैं।

Shark tank India के दूसरे season के लिए सोनी टीवी पर वापसी होने वालीं है। इस business reality program में जिसमें entrepreneurs पैसा पाने के लिए शार्क के सामने अपनी कंपनी के विचारों को पेश करते हैं। Shark tank India के season 1 को भारतीय जनता से अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली जिसे season 2 की ओर अब से सभी का ध्यान आकर्षित होने लगा हैं।

Shark tank India season 1 पिछले साल अगस्त में स्टार्ट हुआ था। जिसमें 100 से अधिक कंपनियों को वित्तीय अवसर प्रदान किए गया था। दूसरे season के दौरान कई व्यक्तियों को अपने idea’s और व्यावसायिक योजनाओं को sharks के सामने प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। पिछले साल प्रतियोगिता को जज करने वालों में अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, विनीता सिंह, और ग़ज़ल अलघ सहित अन्य लोग शामिल थे। Season 1 के शो में मौजूद शार्क ने 42 करोड़ रुपये से अधिक का कंपनियों में निवेश किया था।

अगर आप भी shark tank season 2 का हिस्सा बनना चाहते हैं और अपनी कंपनी को सफल बनना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए shark tank India registration process के स्टेप्स का पालन करना होगा।

Shark Tank India season 2 के वारे में कुछ जानकारी

कार्याक्रम का नामShark Tank India
सीजन2nd
सीजन 2nd आरंभ तिथिजल्द ही पता चलेगी
उद्देश्यकिसी व्यक्ति या उद्यम के लिए धन उपलब्ध कराना
कार्यक्रम के निर्माताStudio NEXT
Shark Tank 2 Registrationपंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें
जजसAshneer Grover,Vineeta Singh
Aman Gupta, Ghazal Alagh
Namita Thapar, Peeyush Bansal
Anupam Mittal
कार्यक्रम के होस्टRanvijay Singh
प्रसारण समयसोमबार से शुक्रवार रात 9:00 बजे
रिपीट टेलीकास्टसोमबार से शुक्रवार सुबह 11:30 बजे
टेलीकास्ट चैनलSONY TV और SonyLiv App
ऑफिसियल साइटwww.sonyliv.com

Shark tank India किस चैनल पर आएगा

शार्क टैंक इंडिया के एपिसोड आप SonyLIV की वेबसाइट और अप्प पर उपलब्ध होंगे और आप उन्हें mxplayer अप्प और mxplayer की वेबसाइट www.mxplayer.in पर भी लाइव देख सकते हैं। या फिर आप शार्क टैंक इंडिया के एपिसोड YouTube पर मौजूद sony के चैनल पर भी देख सकते हैं।

Shark Tank India Session 2 रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 के लिए Registration प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अपने व्यावसायिक विचारों को shark tank India में Register करने में सक्षम होने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में SonyLIV ऐप डाउनलोड करना होगा।

फिर अपने अकाउंट से लॉग इन करें और अपनी आवश्यक जानकारी भरें जैसे आपका पहला और आखरी नाम, कैंडिडेट की उम्र, डेट ऑफ birth, जेंडर, अपना पता, चालू मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अपना फ़ोटो अपलोड करें, बिज़नेस डिटेल भरे और अन्य जरूरी जानकारी।

इसके अलावा, आपको इस बारे में विशेष रूप से जानकारी देनी होगी कि आपकी कंपनी कैसे काम करती है, जैसे कि वह जिस चरण में काम कर रही है। उसके लिए आपको तीन विकल्प उपलब्ध होंगे: concept, the prototype, और income model

उसके बाद, आपको अपनी कंपनी की सभी प्रशासनिक, कानूनी और वित्तीय जानकारी देनी होगी।

Shark tank India का ऑडिशन कैसे होता है ?

ऑडिशन प्रक्रिया को तीन खंडों में विभाजित किया गया है।

खंड 1: पहले दौर के दौरान आप लोगों को अपनी कंपनी और उसके उत्पादों के बारे में बुनियादी जानकारी देनी होगी।

खंड 2: इस दूसरे दौर में आपको तीन मिनट का एक वीडियो बनाकर प्रस्तुत करना होगा जिसमें वे इस सत्र में दर्शकों को अपनी कंपनी बेचेंगे।

खंड 3: इस तीसरा और अंतिम दौर उन शहरों में से किसी एक शहर में होगा जिसे shark tank की टीम चुनेगी, और यह व्यक्तिगत रूप से आयोजित किया जाएगा। शार्क टैंक इंडिया की टीम प्रतियोगियों द्वारा प्रस्तुत किए गए व्यावसायिक विचारों की गहन जांच करेगी आप लोगों का चयन करेगी ।

ऑडिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको मुंबई में shark tank के शूट के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जहां आपको शार्क के सामने अपने व्यावसायिक विचारों को रखने का अवसर मिलेगा। पर्याप्त मूल्यांकन के लिए ऑडिशन के हर एक दौर के बीच में एक निश्चित अवधि का समय होगा। यदि आप सभी राउंड पास कर लेते हैं, तो आपके पास ईमेल के द्वारा जानकारी प्राप्त करवा दी जाएगी।

Shark Tank India ज्वाइन करने के क्या-क्या फायदे है ?

शार्क टैंक इंडिया में शामिल होने से आपको कई तरह के अनेकों लाभो की प्राप्ति हो सकती हैं:

दुनिया के कुछ सबसे सफल व्यवसायियों को एक्सपोजर प्रदान किया जा सकता है।

देश के कुछ सबसे सफल निवेशकों की सहायता से आपकी कंपनी को बनाने और लॉन्च करने का मौका मिल सकता है।

अन्य entrepreneurs और निवेशकों के साथ नेटवर्क बनाने और उनके संबंधित अनुभवों से सीखने का अवसर वास्तव में मिलेगा।

आपकी कंपनी के उत्पादों या सेवाओं को बड़े स्तर पर दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।

जैसे-जैसे आपकी कंपनी बढ़ती और विकसित होती है, वैसे-वैसे शार्क टैंक इंडिया के सलाहकारों और उन सलाहकारों की टीम आपकी मदद के लिए सदेव मौजूद रहेगी।

अंतिम शब्द (Conclusion)

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बात करी Shark Tank India Session 2 Registration process के वारे में । हम आशा करते हैं की आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। अगर आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में हमरे द्वारा डाले गए आर्टिकल्स को आप मिस ना कर दे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है। अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके या ईमेल करके पूछ सकते है Hindi Crunch की टीम आपकी समस्याओं का निवारण करने का पूरा तरह से प्रयास करेंगे धन्यवाद।

Frequently Asked Questions

क्या Shark Tank India के पंजीकरण खुला है?

Shark Tank India Season 2 के पंजीकरण शरू हो चुके है।

Shark Tank India Season 2 की रिलीज़ की तारीख क्या है?

Shark Tank India Season 2 दिसंबर 2022 में रिलीज होगी।

Shark Tank India Season 2 किस TV चैनल पर आएगा?

Shark Tank India का Season 2 Sony TV चैनल पर सोमबार से शुक्रवार रात 9:00 बजे आएगा।

About Taru Gupta

Check Also

fiverr kya hai fiverr se paise kaise kamaye

Fiverr क्या है, और ये कैसे काम करता है? | Fiverr से पैसे कैसे कमाये?

नमस्कार दोस्तो आज के इस blog में हम बात करिंगे Fiverr क्या होता है, Fiverr …

Leave a Reply