Realme Book का एयर एडिशन लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां हिन्दी में

Realme ने एक नया लैपटॉप मार्केट मे लॉन्च किया है। जिसका नाम Realme Book Enhanced Edition Air रखा है।

Realme Book Enhanced Edition Air | रियलमी बुक एन्हांस्ड एडिशन एयर

ये Realme Book Enhanced Edition Air अभी सिर्फ चीन मे ही launched हुआ है। इस laptop का China मे अभी एक ही variet आया है लेकिन जल्द ही realme इसके ओर भी variet मार्केट में उतारेगा।
Realme company का यह भी कहना है कि वह इस नियमित एडिशन (edition) में दिखने वाले ग्लास के बजाय स्क्रीन फ्रेम पर पॉलिएस्टर पॉलीमर (polyester polymer) का उपयोग करके एयर एडिशन को हल्का बनाने में कामयाब रहा हैं।

इस Realme Book Enhanced Edition Air का वजन केवल 1.39 किलोग्राम (kilogram) से 1.47 kilograms के बीच में हैं। जो कि इस laptop को काफी हल्का बनाता है यह लैपटॉप light weight होने की वजह से कहीं पर भी ले जाया जा सकता हैं।
इस laptop में बेहतर कुलिंग सॉल्यूशन दिया गया है और इस रियलमी बुक एन्हांस्ड एडिशन एयर मे विंडोज 11 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (होम व स्टूडेंट एडिशन) के साथ प्रीलोडेड आता है।
चीन में Realme Book Enhanced Edition की प्री-सेल में इस laptop की कीमत CNY 4,699 या लगभग 55,000 रुपये के रूप में लिस्ट की गई है। यह कीमत realme की प्री-सेल के समय देखी गई थी।

Realme Book Enhanced Edition Air features or specifications | रियलमी बुक एन्हांस्ड एडिशन एयर के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले Display

Realme book enhanced edition air में 14-inch की 2K (2,160×1,440 pixel) IPS display को 3:2 आस्पेक्ट रेश्यो (aspect ratio) 400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत sRGB कलर गमट ​​​​वालीं display दी हैं।

प्रोसेसर और स्टोरेज Processor or Storage

इस laptop में 11th generation Intel Core i5-11320H CPU जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड (clock speed) 3.2GHz से 4.5GHz है, साथ में 16GB LPDDR4x RAM है और इसमे 16GB RAM + 512GB NVMe SSD स्टोरेज (storage) आती हैं।

चार्जिंग और बैटरी Charging or battery

लैपटॉप में 54Wh की बैटरी है, जो कंपनी के अनुसार 12 घंटे 1080p वीडियो प्लेबैक का वादा करती है और इसमे 65W के सुपर फास्ट चार्जिंग का भी फीचर आता है।

लैपटॉप मे रंगों के प्रकार Laptop Colour variant

Realme Book Enhanced Edition Air मे 2 color’s के प्रकार आते हैं – स्काई ब्लू ( Sky Blue) और आइलैंड ग्रे (Island Grey) में आया है।

स्पीकर्स Speakers

रियलमी बुक एन्हांस्ड एयर (Realme Book Enhanced Edition Air) हरमन कार्डन (Harman Kardon) स्पीकर्स के साथ आता है जिन्हें डीटीएस DTS साउंड टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है।

कीबोर्ड और टच पैड Keyboard or touch paid

इस laptop के अंदर 3 level बैकलिट (Backlit) keyboard दिया गया है जो आपको काम रोशनी वालीं जगह पर काम करने में मदद करेगा और इस laptop मे fingerprint sensor भी दिया गया है। इस laptop मे multi touch paid दिया गया है जो कि काफी बड़े size का है।

ब्लूटूथ, वाई-फाई और पोर्ट Bluetooth, Wi-Fi or ports

Realme Book Enhanced Air के अंदर 4 Thunderbolt पोर्ट है, इसमे 2 USB Type-C 3.2 Gen के भी पोर्ट उपलब्ध है, 1 USB Type-A 3.1 Gen का पोर्ट है और इसमे 3.5mm headphone jack का पोर्ट दिया गया है।
इस laptop में Wi-Fi 6 802.11ax (2.4GHz and 5GHz) दिया गया है और Bluetooth 5.2 का support दिया गया है।

Realme Book Enhanced Air के key फीचर्स

Weight (kg)1.37 to 1.47
ColoursIsland Grey, Sky Blue
Operating systemWindows 11
Size14.00-inch
Resolution2160×1440 pixels
ProcessorIntel Core i5 11th Gen 11320H
RAM16GB
SSD512GB
Bluetooth version5.2
Wi-Fi standards supported Wi-Fi 6 802.11ax (2.4GHz and 5GHz)
Realme Book Enhanced Edition Air Key Featurs

FAQ

Realme book enhanced edition air की Display ?

Realme book enhanced edition air में 14-inch की 2K (2,160×1,440 pixel) IPS display को 3:2 आस्पेक्ट रेश्यो (aspect ratio) 400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत sRGB कलर गमट ​​​​वालीं display दी हैं।

Realme Book Enhanced Edition Air में कोनसी compainy के Speakers है ?

Realme Book Enhanced Edition Air में हरमन कार्डन (Harman Kardon) company के स्पीकर्स हैं।

About Taru Gupta

Check Also

boat smartwatch

boAt ने अपना पहला लॉन्च किया ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच: मूल्य, सुविधाएँ और बहुत कुछ

boAt ने अपनी पहली ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच- ‘बोट प्रिन्मिया’ के लॉन्च की घोषणा की है। …

Leave a Reply